हैलो दोस्तो एक बार फिर से हमारे इस वेबसाइट में आपका स्वागत है दोस्तो आज मै आपको बताने जा रहा हूँ दोस्तो उत्तर प्रदेश महाराजगनज जिले के विजली व्यवस्था बदहाल लोग है बेहाल,विजली विभाग सरकार के वादों पर फेर रहा पानी 8 से 10 घण्टे ही मिलती है सप्लाई, CUG नंबर अक्सर रहता है बंद जेई आरोपो से बचते नजर आए 33/11 बिजली उपकेंद्र परतावल पर विजली व्यवस्था बत से बत्तर होता जा रहा है लेकिन जिम्मेदार फिर भी मौन है जिले से सप्लाई 18 घण्टे 20 मिनट मिलने के बाद भी सप्लाई केवल 8 से 10 घण्टे ही मिल पा रही है, जिससे क्षेत्र के लोगो को काफी दिक्कत हो रही है और विभाग के प्रति काफी आक्रोश है, पावरहाउस का सीयूजी नम्बर भी लगभग बन्द ही रहता है अगर कही तार भी गिर जाता है तो सप्लाइ काटने के लिए एसडीओ को फोन करना पड़ता है जबकि लाइनमैनों की टीम अपने क्षेत्रो में मेनहत कर के बहबाई लूट रहे है | वही जेई राजकुमार अपने कर्तव्यों से मुंह मोड़ते नजर आए वही पॉवर हाउस पर कनेक्शन लेने के लिए लोग हफ़्तों से चक्कर लगा रहे है मगर कोई सुनवाई नही हो रहा है |
दोस्तो इस पोस्ट को इतना शेयर करो की हमारे सरकार तक ये पोस्ट पहुँच सके.......?