महराजगंज: कोरोना संक्रमण के कारण बहुत लंबे समय तक विद्यालय बन्द थे , अब विद्यालय खुलने शुरू हो गए हैं । 23 अगस्त से कक्षा 6 से 8 तक के विद्यालय खुलने का निर्देश जारी कर दिया गया है। इसी तरह कक्षा 1 से 5 तक विद्यालय 1 सितंबर से खोलने का निर्देश जारी किया गया है । जिला के बेसिक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश यादव द्वारा बताया गया है कि विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन आरबी सिंह द्वारा जारी पत्र मिला है। जिसके द्वारा परिषदीय विद्यालयों, मान्यता प्राप्त विद्यालयों एवं अन्य बोर्ड से संचालित स्कूलो में कक्षा 6 से 8 तक के सभी स्कूलों में पढ़ाई भौतिक रूप से 23 अगस्त से जारी करने का निर्देश मिला है। स्कूलों में कोविड नियमों का पालन करना है । सोशल डिस्टेन्सिग का ध्यान रखना है और सभी छात्रों को हैंडवाश, सैनिटाइजर ,मास्क तथा अन्य सुविधायें भी स्कूलों में उपलब्ध होना बहुत ही जरूरी है।